प्रयागराज। स्क्रीनिंग परीक्षा में बहुविकल्पीय नहीं अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछने का प्रस्ताव, पाठ्यक्रम संशोधन प्रस्ताव पर शासन की स्वीकृति के बाद आयोग जारी करेगा विज्ञापन। यूपीपीएससी द्वारा कराई जाने वाली राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब स्क्रीनिंग टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्नों की जगह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। स्क्रीनिंग टेस्ट के अंकों और साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर मेरिट बनेगी। यह बदलाव अभ्यर्थियों की विषय पर पकड़ को परखने के लिए किया जा रहा है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का बदलेगा पैटर्न
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा कराई जाने वाली राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव की रूपरेखा तैयार की गई है। पाठ्यक्रम संशोधन के प्रस्ताव के अनुसार स्क्रीनिंग परीक्षा में अब बहुविकल्पीय (आब्जेक्टिव) नहीं बल्कि दीर्घ उत्तरीय (डिस्क्रिप्टिव) प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे स्क्रीनिंग परीक्षा अब चयन का भी आधार बन जाएगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा है। प्रक्रिया शुरू किए जाने से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसमें केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन नहीं होगा, बल्कि स्क्रीनिंग परीक्षा भी मेरिट निर्धारण में भूमिका निभाएगी।
स्क्रीनिंग परीक्षा में पूछे जाते थे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पहले स्क्रीनिंग परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते थे, जिनके चार विकल्प होते थे और ओएमआर शीट में सही उत्तर भरना होता था। यह क्वालीफाइंग परीक्षा होने के कारण मेरिट में इसके अंक नहीं जोड़े जाते थे। अंतिम चयन साक्षात्कार के अंकों के आधार पर होता था।
नए पैटर्न में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की जगह अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही स्क्रीनिंग परीक्षा के अंकों और साक्षात्कार के अंकों को जोड़कर मेरिट बनेगी। इसमें 75 प्रतिशत अंक स्क्रीनिंग परीक्षा और 25 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के होंगे। यह बदलाव अभ्यर्थियों की विषय पर पकड़ को जानने के लिए किया जा रहा है।
यूपीपीएससी ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज दिया था। परीक्षण के लिए शासन ने इसे उच्च शिक्षा विभाग भेजकर उच्च शिक्षा निदेशालय से टिप्पणी मांगी थी। निदेशालय ने प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है। अब शासन से स्वीकृति मिलने पर यूपीपीएससी भर्ती विज्ञापन जारी करेगा।
नई परीक्षा प्रणाली से यह होगा असर
बदलाव से अभ्यर्थियों की गहरी समझ की परीक्षा होगी। नए पैटर्न में दीर्घउत्तरीय प्रश्न से अभ्यर्थियों की लेखन शैली और विषय ज्ञान की परीक्षा होगी। यह बदलाव योग्य और विषय में पारंगत अभ्यर्थियों को ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर देगा।
प्रवर्तन कांस्टेबल पद पर भर्ती को 11 मई को होगी परीक्षा
परिवहन विभाग में प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए 11 मई को मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 28,368 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने बताया कि परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। इसमें 100 अंकों के प्रश्न संबंधित विषय से जुड़े होंगे और 50 अंकों के प्रश्न कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित होंगे। जो विद्यार्थी कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित 50 अंकों की अर्हकारी परीक्षा पास करेंगे, उनकी ही मेरिट बनाई जाएगी।
आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर मुख्य परीक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। आनलाइन प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।