– 12वीं तक स्कूल-कॉलेज चार दिन बंद, घने कोहरे की चपेट में आए यूपी के 30 जिले।
लखनऊ। यूपी में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है। इसे देखते हुए 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया है। सुबह से वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, संभल समेत 30 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं।

8-10 शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बफीर्ली हवाएं चल रही हैं। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश का एहसास करा रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4 दिनों तक भयंकर ठंड पड़ेगी। नए साल में भी मौसम बिगड़ा रहेगा।
रविवार की बात करें तो बाराबंकी और फतेहपुर 8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडे रहे। इसके अलावा बुलंदशहर-हरदोई 8.5 डिग्री के साथ दूसरे और मेरठ 8.6 डिग्री के साथ तीसरे नंबर पर रहा। कोहरे की वजह से गोरखपुर, जालौन, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फ्लाइटें भी देरी से उड़ रही हैं।
मौसम की मार के मद्देनजर यूपी सरकार भी अलर्ट मोड पर है। सीएम योगी ने अफसरों से तत्काल फील्ड में उतरने को कहा है। उन्होंने कहा- अफसर जमीनी हकीकत का जायजा लें और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की व्यवस्था कराएं।
मौसम विभाग ने भी लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। कहा- जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। बुजुर्ग और बच्चों का ज्यादा ख्याल रखें। आज वाराणसी समेत 38 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा। 37 जिलों में बहुत अधिक घना कोहरा छाया रहेगा।
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी।

