Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowUP Weather: प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather: प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

– दक्षिण की ओर खिसका मानसून, तराई क्षेत्र में फिर होगी बरसात।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तराई इलाकों में पिछले दो दिनों में भारी बरसात के बाद मानसून बृहस्पतिवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल का रुख करेगा। इसके बाद तराई इलाकों में दोबारा बरसात होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बांग्लादेश के ऊपर बने सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी कुछ और दिन और जारी रहने वाला है।
मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी-तराई में भारी बारिश देखने को मिली। बिजनौर में सर्वाधिक 190 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं बरेली में 160 मिमी, मुरादाबाद में 150 मिमी बरसात हुई। पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर आदि में भी अच्छी बारिश हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर और बंगाल की खाड़ी में निचले और मध्य क्षोभमंडल में अभी एक द्रोणी मौजूद है। पूर्वा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया करने की वजह से बृहस्पतिवार को मानसूनी बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्से, विंध्य क्षेत्र और पूर्वांचल की ओर शिफ्ट होगी। इसके बाद तराई इलाकों में दोबारा बारिश होगी। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में फिलहाल रुक रुक कर बरसात होती रहेगी।

इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या व आसपास के इलाकों में।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments