Wednesday, October 15, 2025
HomeTrendingUP Traffic Rules: बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर,...

UP Traffic Rules: बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक, पढ़िए पूरी खबर


शारदा न्यूज़, यूपी। 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबंध। यूपी परिवहन आयुक्त ने जारी किए थे स्पष्ट निर्देश। सभी आरएम, एआरएम और आरटीओ को किया था निर्देशित। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को लिखा पत्र। 18 वर्ष से कम आयु के छात्र और छात्राएं नहीं चला सकेंगे वाहन।

 

सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे। किसी भी नाबालिग के सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने की रोक। नाबालिक से वाहन चलवाने पर वाहन स्वामी को किया जाएगा दंडित। वाहन स्वामी को 3 वर्ष तक कारावास और 25 हजार का होगा जुर्माना। वैध लाइसेंस के साथ 16 वर्ष के नाबालिक चला सकेंगे 50 सीसी इंजन की बाइक।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के होते है। जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बच्चों को वाहन देने पर अभिभावकों को सजा दी जा सकती है।

 

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं, इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया है। यूपी परिवहन आयुक्त ने इसे लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि अगर कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को गाड़ी चलाने के लिए देता है उसे तीन साल सजा और 25 हजार का जुर्माना भरना होगा।

 

यूपी परिवहन आयुक्त ने इस सिलसिले में सभी आरएम, एआरएम और आरटीओ को निर्देशित किया था, इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। इसके तहत अब 18 वर्ष से कम आयु के छात्र और छात्राएं वाहन नहीं चला सकेंगे।

 

नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक

परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के होते है। जिसे देखते हुए किसी भी नाबालिग के सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने की रोक लगाई गई है। नाबालिग से वाहन चलवाने पर वाहन स्वामी को दंडित किया जाएगा। इसके तहत वाहन मालिक को 3 साल तक जेल और 25 हजार का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

 

ऐसे में अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन को के रजिस्ट्रेशन को एक साल के लिए निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे किशोर का फिर 25 की आयु पूरी करने के बाद ही लाइसेंस बन सकेगा। परिवहन विभाग के मुताबिक हाई स्कूल और इंटर में बड़ी संख्या में बच्चे स्कूटी या अन्य वाहनों से आते हैं। ऐसे में वे लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। इससे उन्हें और दूसरों को चोट लगने का डर हमेशा रहता है।

 

अगर किसी 16 साल के नाबालिग के पाक वैध लाइसेंस है तो वो 50 सीसी इंजन की बाइक चला सकते हैं। ये नाबालिग किसी सार्वजनिक स्थान पर 50 सीसी का वाहन चला सकते हैं। इसके साथ ही धारा 5 के तहत इसका प्रावधान किया गया है कि अगर किसी के पास वैध लाइसेंस नहीं तो वाहन के मालिक ऐसे व्यक्ति से न तो वाहन चलवाएगा और न ही इसकी अनुमति देगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments