– पहली बार कक्ष निरीक्षकों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण।
– कक्ष निरीक्षकों को भी ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 आगामी 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम डा. वीके सिंह ने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों की 8 अक्टूबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आडिटोरियम में दोपहर 3 बजे से बैठक बुलाई है। वहीं, पहली बार 9 अक्टूबर को परीक्षा कक्ष में ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षकों की भी बैठक बुलाई गई है। जिसमें कक्ष निरीक्षकों को भी ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह बैठक भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आडिटोरियम में 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से होगी।
परीक्षा के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। वहीं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के और 50 प्रतिशत अंतर निरीक्षक ड्यूटी देंगे।