यूपी: छात्रों के लिए सीएम योगी ने किया यह बड़ा काम, पढ़े पूरी खबर
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
यूपी: आज राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के करीब 1.91 करोड़ बच्चों के लिए ड्रेस, शूज-शॉक्स व कई उपयोगी चीजों के लिए 2300 करोड़ रूपये दे दिए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि, यदि शिक्षक अपडेट रहेगा तो पूर जेनरेशन भी अपडेट होगी। जिसमें शिक्षकों को अपडेट करने के लिए समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
.@basicshiksha_up के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा ₹1,200 की धनराशि का बैंक खाते में DBT के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/BJ516HglJd
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 19, 2023
सीएम योगी ने कहा कि, 2017 के पहले प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी थी। ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि पिछले पांच साल में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई। जबकि हमने पिछले पांच में 1.64 लाख शिक्षक भर्ती किए हैं।
सत्र 2023-24 में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु लखनऊ से अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ/लोकार्पण… https://t.co/QWhARmOUEq
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 19, 2023
जो सेवानृवित्त हुए हैं, उनके स्थान पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की है। जल्द ही नए शिक्षा आयोग का भी गठन करने जा रहे हैं, ताकि इसमें कोई गैप न रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आज विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/iOE0FNdcIh
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 19, 2023
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को अपडेट किया गया है। डायट को भी अपडेट कर रहे हैं। यह ध्यान दिया जाए की डायट में योग्य प्रशिक्षक ही जाएं। योग्यता को मानक बनाया जाए। गैप को पूरा करें।