मेरठ। यूपी बोर्ड में 2024 वर्ष की ‘परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए हर स्तर पर मुख्यालय की ओर से प्रयास जारी है। परीक्षा को लेकर मुख्यालय ने संवेदनशील जिलों की सूची जारी की है।
अति संवेदनशील में मेरठ मंडल •का बागपत भी शामिल: मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया एवं गोंडा को परीक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है। इन जिलों के लिए कहा गया कि पिछले वर्षों में परीक्षा के दौरान नकल, अनियमितता के कारण पुन: परीक्षा करानी पड़ी थी, इसी आधार पर इन्हें चिह्नित किया है।