Home Education News UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट की तिथि जारी, दो...

UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट की तिथि जारी, दो पाली में होगी परीक्षा

0
  • UP Board Compartment Exam 2023:

  • यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट की तिथि जारी,

  • दो पाली में होगी परीक्षा

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

नमस्कार, शारदा न्यूज़ डॉट इन वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है।  दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा की अनुसूची जारी कर दी है। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर upmsp.edu.in अपना टाइम-टेबल देख सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपीएमएसपी 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे तरह होगी परीक्षा

जारी सूचना के मुताबिक, परीक्षा 15 जुलाई को दो पालियों में होगी। 10वीं इंप्रूवमेंट की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 से 11.15 बजे तक होगी।
दूसरी पाली की परीक्षा में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के जनपद मुख्यालय में बनाए गए केंद्र पर होगी। परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तरफ से सात जून तक आवेदन लिए गए थे।

UP Board Compartment Exam 2023

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर किया जा सकेगा। पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी परीक्षार्थी संपर्क करके एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे।

उपकरण लाना वर्जित रहेगा

परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, या किसी भी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here