spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsUnnao accident: ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, आगरा-लखनऊ...

Unnao accident: ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

-

– मरने वालों में ट्रक चालक-खलासी और ट्रेलर ड्राइवर।

उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे किलोमीटर संख्या 232 पर गांव देवखरी चौकी के पास यह घटना हुई।
मछली लोड किए एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था। चालक और परिचालक दोनों पंचर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पहिया बना रहे दोनों व्यक्ति ट्रक के पहियों की चपेट में आ गए। ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने तीनों को बांगरमऊ अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका केबिन चेसिस से अलग होकर बिखर गया।

फंसे हुए चालक के शव को निकालने में रेस्क्यू टीम को क्रेन की मदद से करीब एक घंटे का समय लगा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू की। दोनों वाहनों में सवार तीनों लोगों की पहचान में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवें पर हुई घटना में तीन लोगो की मौत हुई है। शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts