केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-
-
मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- “सरकार चर्चा के लिए तैयार है और देश को भी विपक्ष का असली चेहरा नज़र आए”
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “अगर आपको 2018 की याद हो तो तब भी विपक्ष यह जानते हुए भी कि भाजपा-NDA के पास पूर्ण बहुमत है उसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था। स्पीकर जब चाहे तब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है और देश को भी विपक्ष का असली चेहरा नज़र आए।
#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur says, "If you remember, in 2018, they brought the no-confidence motion despite knowing that BJP and NDA have the numbers…Whenever the Speaker wants, he can hold a discussion on it. We are ready. We want as many MPs as possible to… pic.twitter.com/3CKbhiEFNj
— ANI (@ANI) July 31, 2023
अगर आपको 2018 की याद हो तो तब भी विपक्ष यह जानते हुए भी कि भाजपा-NDA के पास पूर्ण बहुमत है उसके बाद भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था। स्पीकर जब चाहे तब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करे, सरकार चर्चा के लिए तैयार है और देश को भी विपक्ष का असली चेहरा नज़र आए: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/O2yQPJJg8P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023