– वेर्स्टन कचहरी रोड पर हो रहे निर्माण की धांधली को लेकर सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल ने लगाए आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में दो जगहों पर सीएम ग्रिड योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है, इसमें सड़कों के किनारे नाला निर्माण , डिवाइडर और सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस योजना में गढ़ रोड और वेस्टर्न कचहरी रोड को शामिल किया गया है। निर्माण कार्य के दौरान चल रहे नाला निर्माण में खूब लापरवाही दिखी जा रही है जिसमे नाला निर्माण के लिए डाले जा रहे लिंटर को पानी के अंदर ही डाला जा रहा है। इस मामले में पत्रकार वार्ता के दौरान सच संस्था के अध्यक्ष डा. संदीप पहल ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए।
संदीप पहल ने बताया कि वेस्टर्न कचहरी रोड पर सीएम ग्रिड का कार्य नवरात्र के समय शुरू किया गया था जिसमे नाला निर्माण कर सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है । इसी में नाली कि स्थान पर किए जा रहे नाला निर्माण में लिंटर डालने का कार्य पानी में ही किया जा रहा है।
समाजसेवी और वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप पहल ने बताया कि इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । पानी में ही नाले में सरिया का जाल बनाया गया और उसी पानी में फिर लिंटर डाल दिया गया। नाले का बेस भी भरे हुए पानी के बीच ही तैयार किया गया था।
अगर पानी के बीच ही बेस बनाकर नाले का लिंटर डाला गया है तो यह इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे शहर में जो भी काम हो रहा है, सभी में कमीशन का खुलकर खेल हो रहा है। क्योंकि ठेकेदार भी भाजपा नेताओं के चहेते और भाजपा नेता हैं। इस पूरे सांठगांठ के खेल में कोई भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में साफ है कि सरकारी खजाने को खुलकर चूना लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत भेजेंगे। ताकि किसी स्वतंत्र एजेंसी से इस पूरे भ्रष्टाचार की जांच कराई जा सके।
उल्लेखनीय सड़क और नाला पिर्माण कार्य में लापरवाही के मामले नगर निगम में भी काफी आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी नगर आयुक्त ने सीसी रोड का निरीक्षण किया था। जिसमे कागजों में लिखी 7 इंच मोटी सड़क चार इंच की ही मिली थी।

