मेरठ: सदर स्थित उड़ान पर्सनैलिटी स्टूडियो द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी उड़ान डांडिया नाइट कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के संयोजक ऋषि और गीतिका ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात को एनएच-58 स्थित दोआब विलास में यह भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मशहूर बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी। साथ ही दिल्ली से आए लाइव बैंड द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इवेंट की विशेषताओं में फैशन शो, फूड स्टॉल्स, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के लिए मनोरंजक गेम्स शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त समस्त धनराशि जरूरतमंद कन्याओं की पढ़ाई पर खर्च की जाएगी, ताकि उनकी शिक्षा में सहयोग मिल सके।
टिकट शहर के बॉम्बे बाजार सिटी बेकर्स, सुभाष मेडिकल स्टोर बेगमपुल और दोआब विलास से उपलब्ध हैं।
उड़ान पर्सनैलिटी स्टूडियो ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि परिवार सहित इस सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बनें और उत्सव के साथ-साथ समाजसेवा में भी अपना योगदान दें।