Home Meerut टायर फैक्टरी का बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, परिवार में...

टायर फैक्टरी का बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत, परिवार में मचा कोहराम, पढ़िए पूरी खबर

1

– तीन घायल, परिजनों में मचा कोहराम, हंगामा करते हुए शव नहीं उठने दिए।


शारदा रिपोर्टर

 

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम फटकरी स्थित एक टायर फैक्टरी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बायलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के बाद पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुÞट गई। लेकिन मृतकों और घायलों के परिजनों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उठने दिए। मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे।

फिटकरी गांव के नजदीक आदिनाथ ट्रेडर्स के नाम से मेरठ निवासी अमित ठाकुर व दीपक जैन ने टायर गलने वाली फैक्टरी लगाई हुई है। यहां टायर को गलाकर तेल, राख, तार अलग किए जाते हैं। फैक्टरी में इंचौली थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के करीब एक दर्जन लोग कार्य करते हैं।

मंगलवार सुबह फैक्टरी में लोग काम पर लगे हुए थे। करीब 5:30 बजे बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आए शंकर(27) पुत्र विजयपाल जाटव, प्रवीण(32) पुत्र चतरू जाटव निवासी किशोरीपुर की मौत हो गई, जबकि दिनेश, शैंकी और उसके पिता सोहनपाल घायल हो गए। अन्य कर्मचारियों के मुताबिक एक घटें तक एंबुलेस और पुलिस को कॉल करते रहे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। करीब 6:30 बजे एंबुलेस आई। घायलों को गंगानगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं उठने दिया। सभी फैक्टरी मालिक को बुलाने की मांग कर रहे थे। फैक्टरी मालिकों ने मोबाइल बंद कर लिए।

 

 

घटनास्थल पर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात कमलेश बहादुर आदि अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों किसी तरह समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ ही फैक्टरी मालिक पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, दो की मौत, मची चीख-पुकार

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here