- डॉक्टर को कैंसर मशीन दिलाने के नाम पर दो करोड़ 16 लाख रुपए का चूना, ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर को कैंसर मशीन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 16 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग के दो ठगों को गंगानगर थाना पुलिस और सर्विसलांस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। गैंग ने डॉक्टर को 3 महीने में कैंसर मशीन देने का लालच देकर दो करोड़ 16 लाख रुपए ठग लिए थे। डॉक्टर ने ठगो के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था इसके बाद गंगानगर पुलिस और सर्विसलांस टीम ठगों के नंबरों को सर्विसलांस से उनकी तलाश कर रही थी।
गंगानगर थाने की डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले डा. अमित जैन पुत्र प्रमोद जैन ने एमएस मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कम्पनी द्वारा फिलिप्स जैमिनी 64 पैठ सिटी मशीन से कैंसर मशीन का सौदा 2 करोड़ 70 लाख रुपए में तय किया था। डा. अमित जैन ने मशीन के एग्रीमेन्ट के अनुसार ठगों को एडवास के तौर पर 80 प्रतिशत यानी दो करोड 16 लाख रुपए फर्म के खाते में डाल दिए थे। ठगों ने एग्रीमेंट के अनुसार 3 महीने में मशीन की डिलीवरी देने का वादा किया था। लेकिन फर्म के प्रोपराईटर अश्वनी राउत और उसके अन्य साथियो ने कैन्सर मशीन की तीन महीने में डिलावरी नही की। ठगो के गैंग ने डॉक्टर से धोखाधड़ी करते हुए दो करोड़ 16 लाख रुपए ठग लिए थे।
डॉक्टर ने 10 सितंबर को गंगानगर थाने में ठगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच रिपोर्ट में ठगी प्रकाश में आने पर गंगानगर थाना पुलिस और सर्विसलांस की टीम ने ठगों के नंबरों को सर्विसलांस पर ले लिया। उनकी लोकेशन महाराष्ट्र की निकली। दोनों टीमों ने महाराष्ट्र पहुंचकर नक्षत्र अपार्टमेन्ट पीपला ग्राम पंचायत के सामने पीपला नागपुर के रहने वाले अश्विन राउत उर्फ अश्विन विजय राउत पुत्र विजय राउत सहित कुंदन सिंह पुत्र हरिश्चन्द को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने गिरफ्तार किए गए ठगो के पास से कुछ बाउंस चेक भी बरामद किए है। टीम बाकी ठगों की तलाश कर रही है।