Friday, July 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutराजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि

राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि


शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षाविद् और राजनीतिज्ञ ताराचंद शास्त्री की रस्म उठावनी का आयोजन किया गया। शहर भर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। सभी ने ताराचंद शास्त्री को शिक्षा जगत का मजबूत स्तंभ बताया।

 

 

मेरठ पब्लिक स्कूल मैन विंग में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में लोगों ने ताराचंद शास्त्री के साथ जुड़ी यादों को शेयर किया और पुष्पांजलि अर्पित की। सभा में सिद्धार्थ मोहन ने भजन प्रस्तुत किए। सभा में आर्य समाजी राजेश सेठी और पूर्व प्रधानाचार्य मधु सिरोही और कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा ने शास्त्रीजी की जीवन यात्रा के बारे में जानकारी दी। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए।

 

 

गौरतलब है कि एमपीएस ग्रुप के संस्थापक ताराचंद शास्त्री ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन में न केवल शहर के हर कोने में एमपीएस स्कूल स्थापित किये बल्कि लाखों बच्चों का भविष्य भी बनाया। शास्त्रीजी शिक्षा के क्षेत्र के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय थे। यही कारण था कि उनकी श्रद्धांजलि सभा में भाजपा, कांग्रेस, रालोद, सपा और बसपा से जुड़े लोग काफी तादाद में मौजूद थे। समाज में सभी को एक साथ लेकर चलने की आदत के कारण श्रद्धाजंलि सभा में देश विदेश से आकर लोगों ने याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उस वक्त माहौल गमगीन हो गया जब एमपीएस ग्रुप की सह संस्थापिका कुसुम शास्त्री और चेयरमैन विक्रमजीत शास्त्री और परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। शास्त्री परिवार के छोटे बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी।

 

इनके अलावा गुरुकुल प्रभात आश्रम के स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, बसपा सुप्रीमो मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद डाक्टा्र लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, मेरठ स्कूल एसोसिएशन, कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ बार एसोसिएशन,आईएमए, आईजी आलोक शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, आईजी मंजिल सैनी, एआईसीसी, पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद समेत तमाम संगठनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

इस मौके पर मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सह संस्थापक कुसुम शास्त्री, चेयरमैन विक्रमजीत शास्त्री, योजना शास्त्री, अमानत, प्रेरणा शास्त्री, अंजना शास्त्री, विक्रम जून, साहिल चनाना, शारदा मीडिया हाउस के निदेशक अमित गर्ग, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, आईआईएमटी चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, मयंक अग्रवाल, दीवान स्कूल ग्रुप के निदेशक एच एम राउत, दी अध्ययन स्कूल के निदेशक संजय गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, रविन्द्र भड़ाना,एडवोकेट जी एस धामा, डॉक्टर बृज भूषण शर्मा, हरिकृष्ण वर्मा, हेम चंद्र ठेकेदार, सरदार कर्मेंद्र सिंह, वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी अजीत चौधरी, चांदवीर सिंह, निरुपमा सिंह आदि मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments