मेरठ। मंगलवार से बदले हुए परिवेश के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया। हालांकि वैलेंटाइन-डे का क्रेज कुछ कम हुआ, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं माना जा सकता। शहर व देहात और कस्बों के बाजारों में गिफ्ट गैलरियों में उपहारों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिली है।
पहले दिन से लेकर 14 फरवरी तक के लिए आकर्षक उपहार सज गए हैं। विशेष बात यह है कि इस बार वैलेंटाइन वीक एक सीमित दायरे में न होकर हर रिश्ते तक पहुंच रहा है। बच्चे माता-पिता संग, महिलाओं की किटी ग्रुप और अपने खास मित्र के साथ विशेष उपहारों के साथ मनाने की तैयारी है। शहर में आबूलेन, सेंट्रल मार्केट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी शॉप व रेस्टोरेंट आदि में विशेष सजावट व उपहारों को देखा गया है। आर्चीस गैलरी के पुनीत बताते हैं कि वैलेंटाइन के लिए उपहारों की लंबी फेहरिस्त है और कार्ड देने का समय फिर से लौटा है। अब वैलेंटाइन कपल्स तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि बच्चे अपने माता-पिता, माता-पिता अपने बच्चों के लिए भी उपहार ले रहे हैं। साथ ही बच्चे अपने दादा-दादी और खास मित्र के लिए भी उपहारों को खोज रहे हैं। यही नहीं महिलाओं का किटी ग्रुप भी विशेष तैयारी में है। इसी तरह से सेंट्रल मॉर्केट में भी गिफ्ट गैलरियों में टेडी, रोज, कप, मग, डायरी आए हैं।
वहीं उपहारों की शॉप से अमित निर्भय ने बताया कि रोज डे को लेकर विशेष तैयारी है। आज के लिए लोगों ने आर्टिफिशियल गुलाब भी लिए हैं और रियल भी लिए हैं। उपहारों की रेंज 99 रुपये से शुरू होकर टेडी की बात करें तो चार हजार रुपये तक हैं। वहीं, गुलाब की कली 15 से 20 और फूल 25 से 30 और 50 रुपये तक में बेचा जा रहा है।