- स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट और कुश्ती का भी आयोजन।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ महोत्सव का आज शानदार और जानदार आगाज हो गया है। यूं तो मेरठ महोत्सवा का शुभारंभ उपसभापति राज्यसमा हरिवंश नारायण सिंह शाम को 5 बजे करेंगे, जिसके बाद कवि कुमार विश्वास अपने कविता रस को स्टार स्टेज से बिखेरेंगे। लेकिन, उससे पहले मेरठ महोत्सव के पहले दिन लगे स्टॉल्स पर मेरठ की जनता ने आना शुरू कर दिया है और वहां खूब भीड़ देखने को मिली।
मेन स्टार स्टेज पर स्टार्ट अप इंडिया को लेकर संवाद हुआ, तो वहीं एजुकेशन पॉलिसी के ग्राउड पर बने स्टेज पर स्कूली बच्चों की परफोर्मेंस ने मेरठ महोत्सव में चार चांद लगाने शुरू कर दिये। जिसे देखकर सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर पूरा वातावरण मस्ती से भर दिया।
उधर, विक्टोरिया पार्क में हुए मैच का कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने उद्घघाटन किया और इसके साथ ही मेरठ के छात्रों द्वारा बनाई गई राइट बडीज कैब की ऐप को भी कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने लॉन्च किया। इसके साथ ही मेरठ महोत्सव में क्या-क्या खास है, इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचने शुरू हो गये हैं।
मेरठ महोत्सव का आगाज हो चुका है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अवस्था से बचने के लिए एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने रूट प्लान जारी कर दिया है। ताकि, महोत्सव में आने पर किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पडे। विक्टोरिया पार्क कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी कलाकारों का प्रवेश सर्किट हाऊस से गढ़वाली तिराहे से विक्टोरिया पार्क में गेट नंबर एक से होगा। वहीं, वीवीआईपी लोगों का प्रवेश सर्किट हाऊस से गढ़वाली तिराहे से विक्टोरिया पार्क गेट नंबर-2 से होगा। सभी वीआईपी और अन्य समस्त पदाधिकारी सर्किट हाऊस से गढ़वाली तिराहे से विक्टोरिया पार्क गेट न०-03 से प्रवेश कर सकेंगें।
सर्किट हाऊस चौराहा से सीताराम पुलिया की तरफ सभी प्रकार के सामान्य वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, केवल पैदल ही आवागमन किया जा सकेगा। सीताराम पुलिया की तरफ से कोई भी वाहन विक्टोरिया पार्क की तरफ नही आयेगा। आॅप्टिकल तिराहा से कोई भी सामान्य वाहन विक्टोरिया पार्क और जेलचुंगी की ओर नहीं जा सकेगें। सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का प्रवेश जेलचुंगी चौराहे की ओर से होगा, जो हाईड्रिल तिराहे से आॅप्टिकल तिराहे से गेट न०-04 चौपहिया पार्किंग और गेट न०-4ए दो पहिया वाहनों की पार्किंग से विक्टोरिया पार्क में प्रवेश कर सकेगें।
हाईडिल तिराहा से गढ़वाली तिराहा के बीच सभी सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का निकास गेट न०-३ए से होकर हाईडिल तिराहा से जेलचुंगी की तरफ होगा। सभी प्रकार के सामान्य वाहन केवल जेलचुंगी चौराहा की तरफ से ही विक्टोरिया पार्क आयेगे। जबकि, अन्य किसी भी मार्ग से विक्टोरिया पार्क नहीं आयेगें।