- अधिकांश सड़कों में पहले से थे गड्ढे,
- बारिश के बाद बढ़ गई गहराई और चौड़ाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में बैंगलरु जैसे शहरों की तर्ज पर बनने वाली सड़कों के ख्वाब दिखाने वाले अधिकारी सड़कों की बदहाली पर चुप्पी साधे बैठे हैं। मेरठ में करोड़ों रुपए से बनी सड़कों में हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए नगर निगम को दो करोड़ की मशीन मिली थी। लेकिन, उसका भी कोई अता पता नहीं है। वहीं अब शुक्रवार से हुई बारिश ने इन गड्ढों का आकार और ज्यादा बढ़ा दिया है।