शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कस्बे में कई जगह जलभराव होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कस्बे में जगह-जगह पानी टंकी के कनेक्शन घर-घर किए जा रहे हैं। जिस वजह से सारी सड़क टूटी हुई पड़ी हैं। जिस कारण कस्बे में जगह-जगह पर पानी भराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
बारिश ने कस्बे के नाले और नालियों की सफाई की पोल खोलकर रख दी है। कस्बे में बारिश शुरू होते ही जलभराव हो रहा है। जहां तक की किसानों की बात है तो ठंड के मौसम में ही गेहूं की फसल अच्छी होती है। इस कारण किसानों के चेहरे बारिश पढ़ने से खिले हुए हैं।
शुक्रवार से प्रारंभ हुई बारिश शनिवार को लगातार होती रही। लगातार बारिश के कारण कस्बे की सड़कों पर जल जमाव हो गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। बारिश के चलते जगह-जगह जल जमाव हो गया है। जल जमाव के कारण दो पहिया वाहन चालकों पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के गड्ढों में पानी जम गया है। बारिश पढ़ने से व्यापार भी प्रभावित हुआ, बाजार में लोगों की संख्या कम दिखाई दी।