शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटते ही पुलिस को प्रतिबंधित मांझे की याद आई। हादसे की सूचना फ्लेश हुई तुरंत पुलिस की टीमें बाजारों में निकल पड़ी। चाइनीज मांझों की दुकानों पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी। जहां भी खतरनाक मांझा चला उसे जब्त कर लिया।
एसपी सिटी के निर्देशन में शहरभर में पुलिस की टीमें छापेमारी करने निकल पड़ी। अचानक पुलिस और चैकिंग को देखकर मांझा विक्रेता भी घबरा गए। टीमों ने दुकानें खुलवा खुलवाकर चैकिंग अभियान चलाया और जहां भी चाइनीज मांझा मिला उसे जब्त किया।
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से एक अभियुक्त तथा थाना लोहियानगर क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है।
यह खबर भी पढ़िए-