- मेडा दे रहा आफर, आठ साल पुरानी कीमतों पर मिलेगा आवास।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अगर आप भी मेरठ में दिल्ली के नजदीक अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो सुनहरा मौका मेरठ विकास प्राधिकरण दे रहा है। नमो भारत स्टेशन के नजदीक ही शताब्दी नगर और माधवपुरम क्षेत्र में विभिन्न फ्लैट आठ साल पुरानी कीमतों पर देने के लिए प्रक्रिया शुरू है। फ्लैट आवंटन पहले, पहले पाओ के आधार हो रहा है, इसलिए यह अच्छा मौका है। ये मेरठ की कई लोकेशन में हैं। काफी फ्लैट तो दिल्ली से महज 40 मिनट की दूरी पर ही है।
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्राधिकरण शासन के निर्देश पर प्राधिकरण के द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट को बिक्री करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 800 से ज्यादा सम्पत्तियों को 2018 की ही दरों पर आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति वह कार्यालय में संपर्क कर किसी भी फ्लैट को बुक करा सकता है।
उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि हर फ्लैट के लिए निश्चित न्यूनतम धनराशि अलग-अलग श्रेणी के लिए निर्धारित है, उसे जमा करने के बाद उसी दिन फ्लैट का आवंटन किया जा रहा है। फ्लैट 1बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके और क्षेत्रफल लगभग 70 स्क्वायर मीटर से लेकर 300 स्क्वायर मीटर तक है। विभिन्न क्षेत्र में मेडा के पास ये फ्लैट हैं। 10 लाख रुपये में 1बीएचके और 45 लाख रुपये में 3 बीएचके मिल रहा है। इन फ्लैट को पाने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल किया गया है ताकि जो आवंटी हैं, उन्हें किसी तरह की जटिलता में न उलझना पड़े और उनके घर का सपना शीघ्र पूरा हो सके।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि हवाई पट्टी के नजदीक में एनक्लेव परियोजना, श्रद्धापुरी में शौर्य एनक्लेव में इस योजना के माध्यम फ्लैट दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां जो फ्लैट हैं, उनके प्रति पब्लिक में काफी रुझान भी देखा जा रहा है। मार्च के अंत तक ही योजना लागू रहेगी। इस बीच में कोई भी व्यक्ति जो इन प्रॉपर्टीज में से किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदना चाहता है, वह मेरठ विकास प्राधिकरण में आकर सीधा संपर्क कर सकता है। उपाध्यक्ष का कहना है कि सस्ती दरों में प्राधिकरण की सम्पत्ति को अपने नाम कराने का लोगों के पास अच्छा अवसर है। तुरंत आवंटन भी हो रहा है। सभी फ्लैट पूर्ण रूप से विकसित क्षेत्रों में स्थित हैं।
नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के पास फ्लैट
जो लोग मेरठ विकास प्राधिकरण की योजना के तहत फ्लैट लेना चाहते हैं, ड्रॉफ्ट जमा करते हुए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मेरठ के शताब्दी नगर, लोहिया नगर, श्रद्धापुरी, रक्षापुरम, और गंगानगर में अलग-अलग क्षेत्रफल के फ्लैट उपलब्ध हैं। नमो भारत और मेरठ मेट्रो स्टेशन के नजदीक शताब्दी नगर योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट एनक्लेव में लोग बसना चाहते हैं, उनके लिए विभिन्न श्रेणी में यहां प्रॉपर्टी मौजूद हैं।