अब बिना अपॉइंटमेंट के ही क्लियर होगी पासपोर्ट फाइल

Share post:

Date:

-वेस्ट यूपी के 13 जिलों को बड़ी राहत; रीजनल आॅफिस गाजियाबाद में वॉक-इन सुविधा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रीजनल पासपोर्ट आॅफिस गाजियाबाद से जुड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए अब लोगों को आॅनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। यहां वॉक इन सुविधा लागू कर दी गई है। यानि लोग बिना अपॉइंटमेंट लिए सीधे आॅफिस पहुंचकर अपनी समस्या बता सकते हैं। पेंडेंसी कम करने के लिए ये सुविधा दी गई है।

गाजियाबाद में रीजनल पासपोर्ट आॅफिस कमला नेहरूनगर उॠड भवन-1 में है। इससे वेस्ट यूपी के 13 जिले जुड़े हुए हैं। हर रोज इस आॅफिस में करीब 2 हजार लोग नए पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेकर आते हैं। एक हजार नए पासपोर्ट रोजाना जारी होते हैं। जबकि करीब 500 लोग रोजाना ऐसे होते हैं, जो पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए अपॉइंटमेंट लेकर आते हैं।

रीजनल पासपोर्ट आॅफिसर अनुज स्वरूप ने बताया, जिन आवेदकों की पासपोर्ट संबंधित फाइल रीजनल आॅफिस में पेंडिंग है और आॅनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, वे बिना अपॉइंटमेंट के वॉक-इन के माध्यम से कमरा नंबर-239 में मौजूद अधिकारी से मिलकर प्रॉब्लम सॉल्व करा सकते हैं। इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। शुक्रवार और राजपत्रित छुट्टी के अलावा बाकी दिन इस कमरे में एक अधिकारी बैठकर पासपोर्ट संबंधित समस्या सॉल्व करेंगे।

 

पिछले साल 3.34 लाख लोगों ने बनवाए पासपोर्ट

आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, शामली और सहारनपुर जनपद के पासपोर्ट संबंधित सभी कार्य गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट आॅफिस में होते हैं। डेटा के अनुसार, इस आॅफिस से साल-2023 में 3 लाख 34 हजार 500 पासपोर्ट जारी हुए हैं। कोरोना में एकाएक पासपोर्ट बनवाने की संख्या में बेहद कमी आई थी, लेकिन साल-2023 में अब तक रिकॉर्ड टूट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...