-वेस्ट यूपी के 13 जिलों को बड़ी राहत; रीजनल आॅफिस गाजियाबाद में वॉक-इन सुविधा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। रीजनल पासपोर्ट आॅफिस गाजियाबाद से जुड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए अब लोगों को आॅनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं है। यहां वॉक इन सुविधा लागू कर दी गई है। यानि लोग बिना अपॉइंटमेंट लिए सीधे आॅफिस पहुंचकर अपनी समस्या बता सकते हैं। पेंडेंसी कम करने के लिए ये सुविधा दी गई है।
गाजियाबाद में रीजनल पासपोर्ट आॅफिस कमला नेहरूनगर उॠड भवन-1 में है। इससे वेस्ट यूपी के 13 जिले जुड़े हुए हैं। हर रोज इस आॅफिस में करीब 2 हजार लोग नए पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेकर आते हैं। एक हजार नए पासपोर्ट रोजाना जारी होते हैं। जबकि करीब 500 लोग रोजाना ऐसे होते हैं, जो पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए अपॉइंटमेंट लेकर आते हैं।
रीजनल पासपोर्ट आॅफिसर अनुज स्वरूप ने बताया, जिन आवेदकों की पासपोर्ट संबंधित फाइल रीजनल आॅफिस में पेंडिंग है और आॅनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, वे बिना अपॉइंटमेंट के वॉक-इन के माध्यम से कमरा नंबर-239 में मौजूद अधिकारी से मिलकर प्रॉब्लम सॉल्व करा सकते हैं। इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। शुक्रवार और राजपत्रित छुट्टी के अलावा बाकी दिन इस कमरे में एक अधिकारी बैठकर पासपोर्ट संबंधित समस्या सॉल्व करेंगे।