Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमुख्य मार्गों पर बनाए जाएंगे ट्रांसपोर्ट नगर, खींचा खाका

मुख्य मार्गों पर बनाए जाएंगे ट्रांसपोर्ट नगर, खींचा खाका

– शहर के विस्तार लेने के साथ अलग-अलग सड़कों पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाए जाने की तैयारी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण ने मेरठ महायोजना 2031 को लागू किया है। इसके अंतर्गत शहर को विस्तार देने के साथ ही जाम की समस्या से निपटने का खाका भी तैयार किया गया है।

बागपत रोड पर गांव पांचली में नए ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने की पिछले लंबे समय से मांग हो रही थी, लेकिन किसानों और ट्रांसपोर्टर से वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। अब शहर के विस्तार लेने के साथ अलग- अलग सड़कों पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाए जाने की तैयारी है। शहर के अंदर ट्रकों को आने की आवश्यकता नहीं होगी और संबंधित मार्ग से गंतव्य स्थल पर सामान पहुंच जाएगा।

शहर में तेजी से हाईवे का जाल बिछ रहा है। मेरठ-हापुड़, मेरठ-गढ़ तथा मेरठ से बिजनौर तक हाईवे चौड़े किए जा रहे हैं। साथ ही इन हाईवे को जोड़ने के लिए सड़कें भी बनाई जा रही हैं।

सिसौली के पास तथा मवाना रोड पर सलारपुर के पास आउटर रिंग रोड के जरिए इन्हें जोड़ा जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह ने बताया कि महायोजना 2021 जहां केवल 500 वर्ग किलोमीटर की थी, वहीं मेरठ महा योजना 2031 बढ़कर 1043 वर्ग किलोमीटर की हो गई है।

उन्होंने बताया कि सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) के अंतर्गत शहर में यातायात की समस्या दुरुस्त करने का खाका तैयार किया है। हाईवे के पास ट्रांसपोर्ट नगर होने से ट्रकों में माल को लादा और उतारा जा सकेगा। अनायास ही भारी वाहनों की शहर में आवाजाही नहीं होगी। प्लान शासन को भेजा जा चुका है। इसके लागू होने से शहर को जाम से काफी निजात मिल जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments