– गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया शव, सड़क हादसे में तीन घायल।
सुलतानपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहरामऊ गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर मंगलवार देर रात करीब 10 बजे सड़क हादसे में 4 फीट लंबा सरिया युवक के सीने को चीरते हुए पार कर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।



