शारदा न्यूज, मेरठ में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में, आगामी तीन दिनों तक रात में मेरठ नॉर्थ स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल पर उच्च क्षमता वाली क्रेनों की मदद से गर्डर एरेक्शन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए दो बड़ी क्रेनें रुड़की-दिल्ली मार्ग पर खड़ी की जाएंगी, जिसके चलते यहां आज रात लगभग 12 बजे से सुबह लगभग 6 बजे तक वाहनों के लिए स्थानीय यातायात पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से रूट डायवर्जन किया जाएगा।
इस बीच रुड़की की ओर से आने वाले ट्रैफिक को नेशनल हाइवे पर दिल्ली से रुड़की साइड पर डायवर्ट करके दिल्ली की दिशा में आगे भेजा जाएगा, जबकि दिल्ली से रुड़की की ओर आने वाले ट्रैफिक को हाइवे के बराबर में स्थित सर्विस लेन पर डायवर्ट करके रुड़की की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान निर्माण के सभी कार्य बैरिकेडिंग ज़ोन में किए जा रहे हैं। निर्माण स्थलों के पास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल्स तैनात किए गए हैं। इस दौरान निर्माण स्थल के पास उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है एवं नाइट ब्लिंकर्स भी लगाए गए हैं, ताकि रात में लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।