– नियमों की देख लापरवाही, जिम्मेदार करने उतरे कार्रवाई।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शहर में वाहन चेकिंग अभियान को लेकर गुरुवार को भी ट्रैफिक और थाना पुलिस ने सख्ती दिखाई। यहां तक कि नेता और पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने पर 11 पुलिसकर्मियों के भी चालान किए गये हैं।
गुरुवार सुबह से सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू हुआ। गुरुवार को भी हर थाना क्षेत्र में कई चेकिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने पुलिस लाइन के बाहर बिना हेलमेट दोपहिया चालकों के चालान काटे। शहर में कमिश्नरी पार्क, कमिश्नरी आवास चौराहा, जीरो माइल, लालकुर्ती, बेगमपुल, बच्चा पार्क चौराहा, ईव्ज चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, दिल्ली रोड समेत 36 मुख्य स्थानों पर अभियान चला।
शहर और देहात में सभी सीओ और थानेदारों ने अलग से कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि, मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट और तीन सवारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभी सीओ, थानेदार और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी ट्रैफिक नियम तोड़े कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि पुलिस आॅफिस, पुलिस लाइन में कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के दोपहिया पर दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। जाहिर है ट्रैफिक नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जरूरी है कि आप जब भी दोपहिया वाहन लेकर घर से निकले तो हेलमेट जरूर लगाएं। स्वयं की हिफाजत करें और दूसरों को भी जागरूक करें।