शारदा रिपोर्टर मेरठ। ट्रैफिक पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर दावे हवाहवाई सिद्ध हो रहे हैं। क्योंकि शहर के अधिकांश इलाकों और मुख्य मार्गों पर अभी भी जाम की समस्या बनी हुई है।
मेरठ शहर में जाम के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं। तमाम दिशा निदेर्शों और प्रयासों के बाद भी पूरा शहर जाम की जद में है और यातायात पुलिस इससे निपटने में फेल साबित हो रही है। आम जनता और स्कूली बच्चों के साथ साथ अफसरों की गाडियां भी जाम में काफी काफी देर तक फंसती दिखाई देती हैं। हालांकि, कावड़ यात्रा के दौरान शहर के अधिकांश इलाकों में भीषण जाम लगा रहा था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह बहाना बनाया जाता रहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना अधिकारियों की प्राथमिकता है।