Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी

मेरठ: शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी

– आरटीआई कार्यकर्ता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आरपार की लड़ाई का ऐलान।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार के बाजार मंगलवार को बंद रहे। व्यापारियों का कहना है कि आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना के व्यापारियों को ब्लैकमेल व उत्पीड़न करने के विरोध में बाजार बंद रखा गया है।

 

 

जागृति विहार, शास्त्रीनगर के दुकानदारों ने बाजार बंद कर अवैध कॉम्पलेक्स के सामने ही टैंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। विभिन्न व्यापारी नेता समर्थन को पहुंचे। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि सेंट्रल मार्केट की लड़ाई में हम सब साथ हैं। ये आज की नहीं कई सालों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम लोग हताश जरूर हैं लेकिन निराश नहीं।
उन्होंने कहा कि 12 मई को राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई की अगुवाई में मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि व्यापारी टैक्स देता है ऐसे में उसकी समस्या भी विचारणीय है। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहते हुए न्याय मांगा जाएगा।

व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना के ब्लैकमेलिंग के विरोध में बाजार बंद किया गया। मंच संचालन नरेंद्र राष्ट्रवादी कर रहे हैं। डॉक्टर संजय गोयल ने कहा कि आई एम ए भी हमारे साथ है। ध्वस्तीकरण के विरोध में मेरठ बंद होता है तो डॉक्टर भी अपने क्लीनिक बंद रखेंगे।

डाक्टर निशी ने कहा कि हम सभी को एकजुट रहना होगा। अरुण वशिष्ठ, सरदार दलजीत सिंह, जीतू नागपाल, जितेंद्र अग्रवाल अट्टू, गगन गुप्ता, संजीव रस्तोगी, नवीन अरोड़ा, आलोक शिशौदिया आदि मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट के 661/6 कॉम्प्लेक्स मामले में ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। व्यापारियों की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी याचिकाएं भी रद्द की जा चुकी हैं। इससे व्यापारी दहशत में है।

 

 

आवास-विकास दे चुका है ध्वस्तीकरण का टेंडर

आवास एवं विकास परिषद 661/6 कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण का टेंडर जारी कर चुका है। हालांकि बाद में इस खर्च को व्यापारियों से ही वसूला जाएगा। जिसे लेकर व्यापारियों में और ज्यादा दहशत का माहौल बना हुआ है।

नहीं किया मुकदमा दर्ज

आवास एवं विकास परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर 52 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए नौचंदी थाने में तहरीर दी हुई है। लेकिन नौचंदी थाना पुलिस ने नेताओं के दबाव में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद का कहना है कि अब वो इस मामले में एसएसपी से शिकायत करेंगे।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ ब्रेकिंग..सेंट्रल मार्केट मामले पर बड़ी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments