परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस से कई बार झड़प।
लखीमपुर खीरी। खेत गए बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। उन्हें घसीटकर ले गया और आधा खा गया। देर तक घर न लौटने पर घरवालों ने ढूंढना शुरू किया। घर से करीब एक किमी दूर खेतों में आधा खाया हुआ शव परिजनों को मिला। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पलिया संपूर्णा नगर मार्ग के मिल तिराहे पर रख कर जाम लगा दिया।
वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद (65) शुक्रवार शाम को खेत गए थे। घर से निकलने के एक घंटे तक न लौटने पर परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकल पड़े। चंद्रिका प्रसाद के बेटे विष्णु ने बताया कि उन्हें ढूंढते हुए शोर शराबा करते हुए खेत की तरफ बढ़े, तो उनकी चप्पल मिली। चप्पल मिलने के बाद आगे बढ़े तो गन्ने के खेत में आधा खाया हुआ शव मिला।
बाघ ने गले से दबाकर उन्हें मार डाला था और पैरों को खा गया था। शोर करने पर बाघ जंगल में भाग गया। विष्णु ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। लेकिन काफी देरतक कोई नहीं आया। इससे ग्रामीणों में गुस्सा आ गया। परिजन और ग्रामीण चंद्रिका प्रसाद का शव लेकर रेंज की तरफ चल दिए। रास्ते में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण शव को लेकर रेंज की तरफ जाते रहे।
इस दौरान सड़क पर कई बार पुलिस से झड़प भी हुई। ग्रामीण शव को रेंज के सामने सड़क पर ले जाने पर अड़े रहे और वन विभाग के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगाते रहे। इसकी सूचना पर नायब तहसीलदार हर्ष निशांत मौके पर पहुंचे और सड़क से शव हटाने की बात कही। इस दौरान भी आक्रोशित भीड़ से उनकी भी झड़प हुई। ग्रामीण रेंजर और बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार और पूर्व मंडल अध्यक्ष शेलेंद्र सिंह ने भी लोगों को समझाया। रेंजर को बुलाया गया और परिजनों और ग्रामीणों को थाने लाया गया, जहां नायब तहसीलदार और रेंजर ललित ने बातचीत की। परिजनों ने मांग रखी कि पहले बाघ को पकड़ा जाए, तार फेंसिंग लगाई जाए, लाइट लगाई जाए, मुआवजा दिया जाए साथ ही अंतिम संस्कार का खर्च और परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए।
इस पर रेंजर ने 5 लाख रुपए मुआवजे और संस्कार के खर्च का भुगतान करने का आश्वासन दिया। साथ ही बाघ के लिए ट्रेंक्युलाइजेशन और पिंजड़ा लगाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन मान गए और जाम खोला गया। इसके पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। संपूर्णानगर वन क्षेत्र अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि हमला बाघ का ही है। जल्द से जल्द ट्रंकुलाइज कर उसे पकड़ा जाएगा।