spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशभाजपा एमएलसी के घर में घुसे दबंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को...

भाजपा एमएलसी के घर में घुसे दबंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा

-

– विरोध पर मैनेजर से अभद्रता।

बरेली। फरीदपुर कस्बा में झगड़े के दौरान एक युवक का पीछा करते दूसरे समुदाय के दबंग लोग बुधवार देर शाम विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह के आवास में घुस गए। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उनके मैनेजर से अभद्रता की। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

 

 

कस्बा के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी पंचम यादव की सब्जी मंडी में मीट की दुकान है। वहीं पर गुड्डू अली की कॉस्मेटिक व चूड़ियों की दुकान है। पंचम और गुड्डू में बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि गुड्डू ने अपने 25 साथी बुला लिए। दबंगों के चंगुल से छूटकर पंचम बचने के लिए करीब आधा किमी दौड़ा और एमएलसी के घर में घुस गया।

घर में बैठीं एमएलसी की पत्नी कामिनी सिंह व मैनेजर डिंपल सिंह ने पंचम यादव को पकड़ लिया। वह उसे पकड़कर बाहर ला रही थीं। इसी दौरान गुड्डू व उसके साथी भी एमएलसी के आवास में घुस गए। वे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। एमएलसी की पत्नी व उनके मैनेजर ने हमलावरों के आवास में घुसने का विरोध किया। इस पर दूसरे समुदाय के दबंगों ने मैनेजर से अभद्रता की। इससे एमएलसी की पत्नी और मैनेजर घबरा गए।

हमलावरों के साथ भीड़ को देखकर मैनेजर ने एमएलसी को फोन कॉल की। वह बरेली में मीटिंग में बैठे थे। उन्होंने इंस्पेक्टर फरीदपुर को कॉल कर अपने आवास पर जाने के लिए कहा। खुद भी मीटिंग छोड़कर घर के लिए निकले। पुलिस को देख हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने पांच को हिरासत में ले लिया। गुड्डू व उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि वह बरेली में पार्टी संगठन की मीटिंग में थे। इस दौरान सूचना मिली कि घर पर कुछ दबंग घुस गए हैं। तब पुलिस को घटना के बारे में बताया। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

सीओ फरीदपुर के संदीप सिंह ने बताया कि पंचम यादव पक्ष के दो लोगों व गुड्डू पक्ष के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गईं हैं। सीसी फुटेज से आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts