हाथ में लिए थीं बैग, पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश
बागपत। जनपद के लुहारी गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन सगी बहनें संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गईं। एक गांव के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों एक साथ जाती दिखाई भी दे रही हैं। उनके हाथ में बैग है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस की तीनों नाबालिग बहनों की तलाश में जुटी है। परिजनों को जल्द तीनों को बरामद करने का आश्वासन दिया है।
परिजनों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए तीनों बेटियों के बरामदगी की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। गांव के बाहर लगे एक सीसीटीवी में तीनों बहनें जाती दिख रही हैं।
वहीं पुलिस लगातार जंगलों और स्थानीय क्षेत्र में तीनों लापता हुई बहनों की तलाश कर रही है। सीओ सविरत्न सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई तीनों बहनों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई है, जो लगातार स्थानीय क्षेत्र में और जंगलों में लड़कियों की तलाश में कांबिंग कर रही है। इन्हें जल्द ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।