- बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़,
- दो के पैर में लगी गोली,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने बाइक से जा रहे दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ जबकि तीसरा बदमाश भी गिरफ्तार हो गया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है,इनमें एक 25 हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने एक सूचना के आधार पर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के लाला मोहम्मदपुर के पास घेराबंदी करा रखी थी। सामने से बाइक से आ रहे तीन बदमाशों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और बाइक दौड़ा दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 25 हजार का इनामी मोनू गिरी और उसका साथी सोहेल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है,जबकि इनका तीसरा साथी हारून भी पुलिस की घेराबंदी में गिरफ्तार हो गया।
छह महीने पहले हुई एक हत्या में मोनू गिरी वांछित था और पुलिस को उसकी तलाश थी, जबकि बदमाश हारून अभी पानीपत जेल से 10साल की जेल काटकर बाहर आया हैं। दोनों पर कई मुकदमे कायम हैं। मुठभेड़ के दौरान चोरी की बाइक और दो तमंचे कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।