Saturday, April 19, 2025
HomeCRIME NEWSरेजिस रिसोर्ट में चोरी करने वाली महिला समेत तीन पकड़े

रेजिस रिसोर्ट में चोरी करने वाली महिला समेत तीन पकड़े

रेजिस रिसोर्ट में चोरी करने वाली महिला समेत तीन पकड़े


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के रेजिस रिसोर्ट मे हुई चोरी का खुलासा करते एसओजी और पुलिस ने मिलकर एक महिला चोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर नगदी बरामद की है।

 

थाना परतापुर पुलिस व एसओजी मेरठ की संयुक्त चैकिंग मे मुखबिर की सूचना पर घाट ग्राम के पास बादल पुत्र कृष्णा निवासी ग्राम गुलखेडी थाना वोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश और मीनाक्षी पत्नी विकास निवासी ग्राम कडिया थाना वोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश व 01 बाल अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह लोग ग्रुप बनाकर चार पांच व्यक्ति गाडी से चलते है, जहाँ कही भी इन्हे मैरिज हाल, बैंकट हाल व होटलो मे शादी विवाह आदि आयोजन होते नजर आते है। वहाँ पर यह लोग अच्छे कपडे पहनकर शामिल हो जाते है तथा जो लडका व लडकी पक्ष आदि के पास जो ज्वैलरी व पैसो का बैग होता है उसे बच्चे से चुरा लेते है और वहाँ से गाडी द्वारा भाग जाते है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments