– बरेली- मथुरा हाईवे पर ब्रेजा कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी
मथुरा। थाना राया क्षेत्र में सोमवार की सुबह कार में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शीशा तोड़कर कार से शवों को निकाला। उसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद घटना की छानबीन में जुट गई। मरने वाले तीनों युवक शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।

सोमवार सुबह शाहजहांपुर के रहने वाले 4 दोस्त सौरभ वर्मा( 33),निकुंज गुप्ता(27), राजन गुप्ता(31) और राजा भारद्वाज (28) ब्रेजा कार से वृंदावन दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही थाना राया क्षेत्र में पहुंचे। तभी वहां से निकल रहे एक ट्रेक्टर ने इनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बीच की सीट में घुस गया। जिसकी वजह से कार चला रहा व्यक्ति और उसके बराबर बैठा व्यक्ति उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने कार के गेट तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला।
कार से निकालने के बाद पुलिस ने चारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां तीनों दोस्तों की मौत हो गई। जबकि राजा भारद्वाज घायल है। उसका एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में इलाज चल रहा हैं।
थाना प्रभारी राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतकों की पहचान जहानाबाद शाहजहांपुर निवासी 33 वर्षीय सौरभ वर्मा,27 वर्षीय निकुंज गुप्ता और 31 वर्षीय राजन गुप्ता के रूप में हुई। वहीं इनका एक साथी 28 वर्षीय राजा भारद्वाज गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

