Home उत्तर प्रदेश Meerut इसी वर्ष आम जनता को मिलेगी नमो भारत ट्रेन की सौगात

इसी वर्ष आम जनता को मिलेगी नमो भारत ट्रेन की सौगात

0
नमो भारत ट्रेन

 मेरठ दक्षिण तक सिग्नल का काम तेज


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ तक ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी के साथ दिल्ली सेक्शन पर बनी सुरंग में भी ट्रैक बिछाने का काम तेज कर दिया गया है। उम्मीद है इसी साल आम जनता को नमो भारत ट्रेन में सफर करने का अवसर मिल सकता है।

आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन पर सुरंग निर्माण का काम बीते साल ही पूरा हो गया था। जिसके बाद वैशाली के पास से दिल्ली आनंद विहार की ओर नमो भारत ट्रेन भूमिगत ट्रैक पर यानी सुरंग में दौड़ेगी। इसके लिए दो किलोमीटर लंबी दो सुरंगों का निर्माण किया गया है। 6.5 मीटर व्यास की इन सुरंगों में अब ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। कई सुरंग ऐसी हैं जिनमें ट्रैक बिछाने का काम भी करीब 50 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। इन सुरंग में ट्रैक बिछाने का काम पूरा होने के बाद ओएचई का काम शुरू किया जाएगा।

आरआरटीएस के अधिकारियों का कहना है कॉरिडोर के प्राथमिक खंड को दिल्ली सेक्शन से जोड़ने का काम भी इसी साल पूरा हो जाएगा। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी साल के आखिर तक मेट्रो रेल के रैक मेरठ पहुंच जाएंगे। इनके अलावा नमो भारत ट्रेन के 17 रैक और मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here