तीन दशक में एक बार बना असीलपुर-फतेहपुर नारायण मार्ग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत असीलपुर के मुख्य सड़क मार्ग अपनी दुर्दशा की कहानी बयां कर रहा है यह सड़क मा र्ग गांव असीलपुर से फतेहपुर नारायण होते हुए, शाहजहांपुर-किठौर मार्ग पर मिलता है इस बीच ग्राम असीलपुर से फतेहपुर नारायण रजवाहे के पुल तक लगभग तीन किलोमीटर का सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है।
यह संपर्क मार्ग खादर क्षेत्र से सारंगपुर, मिश्रीपुर, कोठरा, सालौर, हैदरपुर, छुछाई, जरौदा, असीलपुर से होते हुए फतेहपुर नारायण से प्रतिदिन हजारों यात्री, छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज, शहर कस्बों के लिए काम पर निकलते हैं। इस संपर्क मार्ग पर तीन पहिया ई रिक्शा में सवारी करने वाले महिला बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
इस सड़क मार्ग का एक लंबा इतिहास रहा है। किठौर से पूर्व विधायक परवेज हलीम ने इसका निर्माण कराया था। उसके बाद पूर्व में भाजपा के पूर्व विधायक सतवीर त्यागी ने एक बार इसका निर्माण कराया, अब फिर से इस मार्ग को बने हुए पांच वर्ष बीत गए। दो विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस संपर्क मार्ग को कोई भी जन प्रतिनिधि सीरियस नही लेता।
अगर इस सड़क मार्ग को जल्द नहीं बनाया जाता तो एक बड़ा आंदोलन आसपास के ग्रामीण शुरू करेंगे। – मुदब्बिर अली, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस
यह सड़क गांव की मुख्य सड़क है जो काफी समय से टूट कर गड्ढों में बदल गई है आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। – अब्दुल सलाम ग्रामीण
पिछले लगभग 30 वर्षों से इस मार्ग को एक बार बनते हुए देखा है जो इस बार फिर से टूटकर पूरी तरीके से गड्ढों में बदल गया है इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाए। – बाबर चौधरी समाजसेवी
इस मार्ग के बनने से आसपास के दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी, लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है जल्द सड़क मार्ग बनाए जाए यहीं मांग करते हैं। – डॉक्टर सोनू जाटव