- नकदी सहित लाखों की ज्वेलरी चोरी,
- थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित ज्वालानगर में चोरों ने बुधवार देर रात इलेक्ट्रिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले व्यापारी के मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान के कमरे में रखी सैफ के ताले तोड़कर करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी और हजारों रुपए का कैश चोरी कर फरार हो गए। परिवार गुरुवार सुबह जब सो कर उठा, तो घटना का पता चलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
ज्वालानगर के रहने वाले सतीश कुमार इलेक्ट्रिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। सतीश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मकान के एक कमरे में सोए हुए थे। बुधवार देर रात उनके मकान में चोर घुस गए और चोरों ने मकान के एक कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर उसमें से करीब 20 लाख रुपए की ज्वेलरी और 25 हजार रुपए की लगदी चोरी कर ली।
सतीश कुमार और उनके परिवार गुरुवार सुबह सो कर उठा, तो घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार वालों के होश उड़ गए। सतीश कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर घटना के नमूने लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। वहीं व्यापारी के मकान में चोरी को लेकर व्यापारियों में रोष भी व्याप्त है।