Home Meerut Meerut News: कमिश्नरी पर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

Meerut News: कमिश्नरी पर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को एक आईटीआई पास युवक अपने परिवार के लोगों के साथ सुसाइड करने पहुंच गया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी ई रिक्शा चोरी हो गई है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित अर्जुन निवासी शक्ति नगर मलियाना ने बताया कि वह आईटीआई पास है और वर्तमान में प्राइवेट बीकॉम भी कर रहा है। लेकिन बेरोजगारी के कारण उसने कर्ज का ई रिक्शा खरीदकर उसको चलाना शुरू किया था। लेकिन चोरों ने उसको भी कचहरी के पास से बीते दिनों चोरी कर लिया। शिकायत के बाद भी सिविल लाइन थाना पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। वह थाने के चक्कर काट कर थक चुका है। पीड़ित में बताया कि अब वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा है और ऊपर से कर्ज उतारने में भी दिक्कत आ गई है।

 

पीड़ित मंगलवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा और बताया कि उसके ऊपर करीब 40 हजार रुपए का कर्ज है। जिसको वह चुकाने में असमर्थ है छात्र अपनी पत्नी और बेटे के साथ हाथ में तेल की बोतल लेकर कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने देखते रहे।

चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मियों ने युवक से तेल की बोतल छीनी। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को ई रिक्शा को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर युवक शांत होकर अपने घर के लिए रवाना हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here