- पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है
- अमरोहा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग,
- मची चीख-पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से सभी सुरक्षित।
Amroha News: अमरोहा में बीजेपी नेता के स्कूल की मिनी बस पर फ़ायरिंग के बाद हड़कंप मच गया है, तीन बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल की बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बच्चे बुरी तरह डर गए। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बाइकसवार बदमाशों ने स्कूल की मिनी बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बस के आगे बाइक लगाकर तमंचे से फ़ायरिंग शुरू कर दी, घटना के बाद बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे जिसके बाद चीख पुकार मच गई। बच्चे बुरी तरह डर गए थे। लेकिन, बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस तेजी से भगा दी और सीधा थाने लेकर पहुंच गया। ये बीजेपी नेता के स्कूल की बस बताई जा रही है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
ये घटना के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है। बताया जा शुक्रवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा और गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया, जिसके बाद मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा, इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर मॉन्टी का 21 अक्टूबर को स्थानीय युवकों से एक एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया था इसलिए हमलावरों ने बदला लेने की नीयत से बस ड्राइवर पर हमला किया। लेकिन वो बस को लेकर थाने पहुंच गया।
बस ड्राइवर मॉन्टी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे वो बच्चों को बस में लेकर स्कूल की ओर आ रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। आरोपियों ने एक किमी की दूरी से ही उसका पीछा शुरू कर दिया था, जिसके बाद मौका देखते ही अपनी बाइक बस के आगे लगा दी और फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के समय बस में सवार छात्र छात्राएं इस घटना से बुरी तरह सहम गए हैं। सभी बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है। हमलवारों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।