Friday, September 12, 2025
HomeAccident Newsमेरठ: वकील की स्कूटी से टक्कर, दोनों पक्षों में झगड़ा, मामले की...

मेरठ: वकील की स्कूटी से टक्कर, दोनों पक्षों में झगड़ा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • वकील का आरोप हैं जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मारी।
  • दूसरे स्कूटी सवार का आरोप है कि वकील लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस।
  • पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को सीविल लाइन थाना क्षेत्र में एक वकील की स्कूटी और दूसरी स्कूटी चालक के बीच टक्कर हो गई, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

घटना के अनुसार, वकील हिमांशु पुंडीर अपनी स्कूटी से कोर्ट जा रहे थे। जब वह अपनी स्कूटी लेक़र जल निगम आफिस के सामने पहुचे तभी सामने से आ रहे स्कूटी सवार प्रवीण की स्कूटी से उनकी स्कूटी टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

 

 

स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनों पक्षों से बात की।

वकील हिमांशू पुंडीर ने आरोप लगाया है कि प्रवीण ने जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मारी, जबकि प्रवीण ने वकील पर आरोप लगाया है कि वह लापरवाही से स्कूटी चला रहे थे।

वही सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षो में समझौते की बात चल रही है अगर किसी पक्ष की तरफ से तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments