Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजाम से निजात का एक ही तोड़, जल्दी से बना दो इनर...

जाम से निजात का एक ही तोड़, जल्दी से बना दो इनर रिंग रोड

  • एनएच-58 से गढ़ रोड और किला रोड होते हुए मवाना रोड को जोड़ेगी इनर रिंग रोड।
  • मवाना रोड से एनएच- 58 को भी जोड़ते हुए विस्तार की है योजना।
  • कैंट विधायक और मेडा अधिकारियों ने मौके पर जाकर तलाशी इनर रिंग रोड की संभावना।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। पूरा शहर इस समय जाम से जूझ रहा है। यह भी अब साफ हो चुका है कि इस जाम से निजात पाने के लिए इनर रिंग रोड ही एकमात्र विकल्प बचा है। जिसके जरिए शहर के भीतर न आने वाले वाहनों को बाहर से ही उनके गंतव्यों की ओर निकाल दिया जाए। इससे जहां यात्रा सुगम होगी, वहीं जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसी संभावना की तलाश के लिए सोमवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेडा अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर संभावनाएं तलाश की।

    इस संभावना के तहत सोमवार को जिटौली (आबूनाला की प्रथम पटरी) से डौरली, सोफीपुर, खटकानापुल, मिनाक्षीपुरम, कसेरू खेड़ा, मवाना रोड से गंगानगर होते हुए किला रोड से  रैसना, दतावली से गढ़ रोड तक का मार्ग देखा गया।

इस स्थालीय निरीक्षण में कहीं पर अतिक्रमण तो कहीं पर नाले की खाली पटरी नजर आई। चर्चा में प्रस्ताव आया कि नाले की दोनों पटरियों पर मार्ग बनाया जाए। इससे एनएच- 58 की तरफ से आने वाले वाहन इस मार्ग से गंगानगर, मवाना, किला, गढ़ रोड, शास्त्रीनगर के साथ हापुड़ रोड पर डायवर्ट हो जाएंगे, जिससे शहर में वाहनों की संख्या में बहुत कमी आ जाएगी। यह मार्ग करीब 13 किमी लंबा होगा।

 यदि यह संभावना धरातल पर उतरती है तो गांधीबाग चौराहा से लेकर बेगमपुल, लालकुर्ती, कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा आदि तमाम मार्गों पर जाम से निजात मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments