Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutथाने के पास बैंक मैनेजर के घर लाखों की चोरी

थाने के पास बैंक मैनेजर के घर लाखों की चोरी

– केसी ब्लॉक गंगानगर में हुई वारदात, बाहर गया था परिवार, दीवार फांदकर आए चोर, सीसीटीवी में कैद


शारदा न्यूज रिपोर्टर |

गंगानगर। गंगानगर थाने से कुछ कदम की दूरी पर चोरों ने निजी बैंक के मैनेजर को रोहित सोनी के घर लाखों की चोरी को कर अंजाम दिया। चोर यहां से नकदी और के जेवरात ले गए। घटना के समय परिवार । बाहर गया हुआ था। वापस आने पर नी वारदात का पता चला। चोर सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित की तहरीर पर र्ज गंगानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ने जांच शुरू की है।

मूल रूप से रेलवे रोड दादरी गौतमबुद्धनगर निवासी रोहित सोनी पुत्र अशोक वर्मा गंगानगर स्थित एचडीएफसी – बैंक में क्रेडिट यूनिट के मैनेजर हैं। वह गंगानगर केसी-268/8 मकान में पत्नी आयुषी और बच्चे के साथ रहते हैं। शनिवार को वह परिवार सहित दादरी चहले गए। रविवार रात करीब नौ बजे लौटे। रोहित के मुताबिक घर के ड्राइंग रूम के दरवाजे का लॉक टूटा था। कमरों का सारा सामान फैला था।

अलमारी का लॉक भी टूटा मिला।

उन्होंने बताया कि चोर करीब तीन लाख रुपये की नकदी और लाखों की जेवरात ले गए। वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। गंगानगर थाना पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित रोहित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

अम्हैड़ा में भी चोरी का प्रयास

गंगानगर। रजपुरा चौकी क्षेत्र में अम्हेड़ा रोड़ स्थित सेंटर में चोरों ने दूसरी बार ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। बिजलीघर के पास स्थित सेंटर पर सुबह ऊषा बहन पहुंचीं तो कमरों का ताला टूटा मिला। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व भी चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी चोरी की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments