Home CRIME NEWS मेरठ: सपा विधायक के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, बदमाशों की...

मेरठ: सपा विधायक के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

0
  • लोहियानगर थाना में जाकिर कॉलोनी चौकी से मात्र कुछ कदम की दूरी पर सपा विधायक के रिश्तेदार के घर डांका।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित करीमनगर में सपा विधायक के रिश्तेदार के घर बदमाशों ने बुधवार देर रात धावा बोल दिया, बदमाशों ने पूरे परिवार को गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया। हथियारबंद बदमाशों ने घर में जमकर तांडव मचाया, बदमाश व्यापारी के घर में मौजूद सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित करीब 45 लाख रुपए का माल समेटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद व्यापारी ने घटना की जानकारी सपा विधायक और पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद लोहिया नगर थाना पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार से जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

करीमनगर में शादाब अंसारी पुत्र मकसूद अंसारी का मकान है। शादाब अंसारी सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार है और उनका रेशम के धागों का बड़ा कारोबार हैं। मकान के प्रथम तल पर शादाब अंसारी ने दुकान खोली हुई है। बुधवार देर रात धागे की दुकान पर शादाब अंसारी का बेटा अरहम बैठा हुआ था तभी चार हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस गए और अरहम को गन पॉइंट पर लेकर उसे उपरी मंजिल पर ले जाकर परिवार के लोगों को गन पॉइंट पर बंधक बना उसे उपरी मंजिल पर ले जाकर परिवार के लोगों को एक कमरे में बंधक बनाने के बाद जमकर तांडव मचा दिया।

बदमाशों ने शादाब की बेटियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान शादाब ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने शादाब को भी गन पॉइंट पर लेने के बाद घर में रखी नगदी और सोने चांदी के जेवराज सहित करीब 45 लाख रुपए का माल समेटकर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने परिवार के लोगों को कमरों में बंद कर दिया और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले शादाब के भाई हाजी महबूब सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को कमरों से निकला। इस दौरान पूरा परिवार सहमा हुआ था, शादाब ने मामले की जानकारी सपा विधायक रफीक अंसारी को दी।

जानकारी मिलने के बाद सपा विधायक मौके पर पहुंच गए और थाना पुलिस को फोन कर घटना के संबंध में जानकारी दी, जिसके बाद लोहिया नगर पुलिस और एसपी सिटी आयुष विक्रम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

 

अधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। अधिकारी जल्द घटना के खुलासे की बात कह रहे हैं। वही गुरुवार को लोहियानगर पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here