मेरठ– परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने फॉर्म मैं कुंबालकर हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर फॉर्म के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की बात कही। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने चोरों पर कार्यवाही नहीं की है किसी के चलते शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई।
अगवानपुर के रहने वाले दीपचंद ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसने अपने खेत पर एक पशु फार्म बनाया था लेकिन पैसे की कमी के चलते वह फार्म पर पशु नहीं ला पाया। दीपचंद ने बताया कि फार्म के निकट ही एक कमरा बना हुआ है 25 सितंबर को अज्ञात चोरों ने कमरे में कुंबल कर करीब 75000 का कीमती सामान चोरी कर लिया था।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस से की पुलिस ने मौके का मुआयना किया लेकिन चोरों पर कार्यवाही नहीं कि शुक्रवार को पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएससी ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।