शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना पुलिस ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएस यूनिवर्सिटी) के खेल परिसर स्थित स्टोर रूम में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।

सीसीएस यूनिवर्सिटी के खेल परिसर के स्टोर रूम में हुई चोरी का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 को सीसीएस यूनिवर्सिटी के खेल परिसर के स्टोर रूम से कीमती खेल सामग्री चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और संभावित संदिग्धों पर नजर रखी गई। आसपास के इलाकों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया।
खेल सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
जांच के दौरान 6 जनवरी को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने गुर्जर चौक, जागृति विहार एक्सटेंशन क्षेत्र से आरोपी चेतन चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिलशाद कॉलोनी, दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया, जिसकी पहचान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संबंधित मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।


