शारदा रिपोर्टर मेरठ: सोमवार की रात पूठखास गांव में पुलिस चौकी के पास युवक को मारी गई गोली के मामले में घायल के पिता ने उसके दोस्त को नामजद करते हुए पुराने रंजिश में हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।दूसरी ओर गंभीर घायल युवक अभी भी जिंदगी और मौत की जंग से अस्पताल में जूझ रहा है।
गौरतलब है कि गांव
पूठखास निवासी सागर पुत्र सहंसरपाल उर्फ सैनू गिरी उम्र 21 वर्ष पुलिस चौकी के बराबर में स्थित लाइब्रेरी में पढ़कर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने नाम लेकर आवाज लगाने के बाद गोली मार दी। जो उसकी गर्दन के ऊपर सिर को चीरती हुई निकल गई। ओर हमलावर बाइक पर सवार हो वापस ही फरार हो गए। घायल को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में रीता अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया है।
लेकिन मंगलवार की दोपहर को उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे परिजन अन्य अस्पताल में ले गए है। जो अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
वहीं इस मामले में मंगलवार को घायल युवक के पिता संसरपाल उर्फ सैनू गिरी ने 2 साल पुराने रंजिश दिखाते हुए गांव अमानुल्लाहपुर निवासी शुभम पुत्र योगेंद्र जाट व एक अज्ञात के खिलाफ हमले की तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।