शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को हिंदू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि, इस दौरान मेड़ा अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता कर डाली। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बामुश्किल शांत कराया। जिसके बाद हंगामा कर रहे कार्यकर्ता वापिस लौट गए।
बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हिंदू स्वाभिमान परिषद एवं गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण हो रहे भ्रष्टाचार के विषय में प्रदर्शन करके एक ज्ञापन हिंदू स्वाभिमान परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी सुशील वर्मा द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया है कि, लगातार मार्च 2025 से आज तक विभिन्न कॉलोनीयों के विषय में जो कि अवैध निर्माण हो रही है मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय में लिखित शिकायत पत्र देने के बावजूद भी आज तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। जिसमें प्रमुख गढ़ रोड कमालपुर की अवैध कॉलोनी गढ़ रोड किनानगर की अवैध कॉलोनी खाटू श्याम फेस वन कॉलोनी रोहटा रोड पावली खास की राम कुंज कॉलोनी बिजली बंबा हापुड रोड स्थित जिलानी की कॉलोनी अलीपुर जजमाना की अवैध कॉलोनी हसनपुर भट्टा के सामने गढ़ रोड मेरठ पर निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी पर केवल एक या दो कॉलोनी पर उनके सड़क को खोद देना ही ध्वस्थिकरण के रूप में दिखाया जाता है। जबकि हिंदू स्वाभिमान परिषद के पास खाटू श्याम कॉलोनी के विषय में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ₹500000 देकर हमने पूर्ण ध्वस्थिकरण को रुकवाया है। अगर इस विषय में पूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो 17 अगस्त 2025 से मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर आमरण अनशन न्याय मिलने तक होगा।
इस दौरान कार्यकर्ता एमडीए सचिव से बात कर रहे थे। तभी आरोप है कि, अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से अभद्रता कर डाली। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को बामुश्किल शांत कराया। जिसके बाद सभी वापिस लौट गए।
ज्ञापन एवं प्रदर्शन करने वालों में पुरुषोत्तम उपाध्यक्ष मूलचंद शर्मा, प्रवीण चौहान, मोहित, उमेश, देवेंद्र, विकास, विक्रांत, विजेंद्र सोम, बृजभूषण यादव, अशोक चौहान, बिट्टू, मृदुल शास्त्री, अनुराग शर्मा, गौरव मोदी, अरविंद यादव, अमित तोमर, अनु, विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।