spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingजो काम हमने पांच साल में किया, कांग्रेस ने लिया 20 साल:...

जो काम हमने पांच साल में किया, कांग्रेस ने लिया 20 साल: पीएम मोदी

-

  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में परियोजनाओं का किया उदघाटन

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश। पीएम नरेंद्र मोदी अरुणाचल दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज पूर्वोत्तर राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेला सुरंग का उद्घाटन भी किया।

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “…नॉर्थ ईस्ट के विकास पर हमने जितना निवेश पिछले 5 वर्ष में किया है वह पहले की कांग्रेस की सरकार के कार्य से करीब 4 गुणा ज़्या है… जो धन हमने 5 साल में लगाया इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे…”

 

https://twitter.com/AHindinews/status/1766340413021966588

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  “एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है… वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के INDIA गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आज कल लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है?… कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति कह रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं… ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही परिवार का फायदा देखते हैं…”

 

https://twitter.com/AHindinews/status/1766344159521042760

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए हमारा विजन अस्ट लक्ष्मी का रहा है। साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्ते की एक-एक मजबूत कड़ी, यह हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने जा रहा है। आज भी यहां एक साथ 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है।

उन्होंने कहा आज अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं, नॉर्थ ईस्ट के अलग अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर ‘मिशन पाम आॅयल’ की शुरूआत की थी। आज इसी मिशन के तहत पहली आॅयल मिल का लोकार्पण हुआ है। ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही साथ ही यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी।

उन्होंने कहा पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय महोत्सव मनाया जा रहा है। आज मुझे पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ ‘विकसित पूर्वोत्तर’ मनाने का अवसर मिला है। मैं आप सभी को ‘विकसित भारत संकल्प’ के लिए बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और गठबंधन क्या कर रहे हैं, यह आपको पता है। अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था, तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी। कांग्रेस हमारे सीमा के गांवो को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी। पूर्वोत्तर के विकास पर हमने जितना निवेश बीते 5 वर्ष में किया है, जितना काम किया है। इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है। पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है। बिजली, पानी, सड़कें, रेल, स्कूल, अस्पताल, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के ऐसे अनगिनत प्रोजेक्ट यहां ‘विकसित पूर्वोत्तर की गारंटी’ बनकर आए हैं।

सेला सुरंग को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। आज इसका लोकार्पण हुआ है। 2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था। आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts