– पीड़ित महिला ने मोहल्ले के दबंगों पर लगाया मनमर्जी थोपने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली अफसाना ने अपने पति और परिवार की सुरक्षा को लेकर एसएसपी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के अनुसार वह अहमद नगर, गली नंबर 15 में रहती हैं। पिछले कुछ समय से मोहल्ले के ही कुछ लोग उनके परिवार पर दबाव बनाकर जबरन अपनी मनमर्जी थोपने की कोशिश कर रहे हैं।

अफसाना का कहना है कि उनका पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है, लेकिन कुछ दबंग लोग बिना किसी वजह के लगातार धमकियां दे रहे हैं। आरोप है कि ये लोग झूठे मुकदमों में फांसने और घर खाली कराने की कोशिश भी कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि कई बार दबाव बनाने की कोशिशों के चलते उनके परिवार में भय का माहौल बन गया है। अफसाना ने कहा कि वह और उनका परिवार शांतिपूर्ण ढंग से जीवन यापन करना चाहते हैं, लेकिन स्थानीय दबंग उन्हें परेशान कर रहे हैं, जिससे परिवार की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे धमकाते हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अफसाना ने अपनी जान और संपत्ति की रक्षा के लिए उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
अफसाना ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा उन्हें बेवजह परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही झूठे मुकदमों और दबाव से छुटकारा दिलाते हुए परिवार को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

