– मेरठ शहर में बढ़ती जाम की समस्या को और ज्यादा बिगाड़ रहा ट्रैफिक पुलिस का सिस्टम।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हमेशा से दुरुस्त यातायात व्यवस्था का दम भरने वाली ट्रेफिक पुलिस कई वर्षों से शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला पाई है। अब ट्रैफिक पुलिस ने जो यातायात नियंत्रण प्लान शुरू किया है, वह बहुत ही हैरत भरा नजर आ रहा है। चौराहों को तिराहा बनाकर मेरठ ट्रैफिक पुलिस यातायात नियंत्रित कर रही है। जिससे जाम तो कम नहीं हो रहा, लेकिन वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ ज्यादा रही है।

जेलचुंगी चौराहा इन दिनों बहुत व्यस्त चौराहा है। इसका बड़ा कारण सोहराबगेट डिपों की बसों का गढ़ रोड की तरफ से न जाकर इस चौराहे से गुजरकर जाना है। ऐसे में वाहनों का लोड़ ज्यादा है। लेकिन यहां पर ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर पुलिस ने जो कारनामा किया है, उससे शहर के ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी हैरत में हैं। इस चौराहे को पुलिस ने तिराहा बना दिया है।



