spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutगजब: चौराहों को तिराहा बनाकर हो रहा यातायात नियंत्रित

गजब: चौराहों को तिराहा बनाकर हो रहा यातायात नियंत्रित

-

मेरठ शहर में बढ़ती जाम की समस्या को और ज्यादा बिगाड़ रहा ट्रैफिक पुलिस का सिस्टम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। हमेशा से दुरुस्त यातायात व्यवस्था का दम भरने वाली ट्रेफिक पुलिस कई वर्षों से शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी पर नहीं ला पाई है। अब ट्रैफिक पुलिस ने जो यातायात नियंत्रण प्लान शुरू किया है, वह बहुत ही हैरत भरा नजर आ रहा है। चौराहों को तिराहा बनाकर मेरठ ट्रैफिक पुलिस यातायात नियंत्रित कर रही है। जिससे जाम तो कम नहीं हो रहा, लेकिन वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ ज्यादा रही है।

 

 

जेलचुंगी चौराहा इन दिनों बहुत व्यस्त चौराहा है। इसका बड़ा कारण सोहराबगेट डिपों की बसों का गढ़ रोड की तरफ से न जाकर इस चौराहे से गुजरकर जाना है। ऐसे में वाहनों का लोड़ ज्यादा है। लेकिन यहां पर ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर पुलिस ने जो कारनामा किया है, उससे शहर के ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले लोग भी हैरत में हैं। इस चौराहे को पुलिस ने तिराहा बना दिया है।

 

 

विक्टोरिया पार्क की ओर से आने वाले यदि परीक्षितगढ़ मार्ग पर जाना चाहते हैं, तो उन्हें सीधे चौराहा क्रास नहीं कराया जा रहा है। वहां पर बेरिकंडिंग लगाकर बांयी ओर मोड़ते हुए आईटीआई के सामने से यूटर्न लेकर वापस आने को मजबूर किया जा रहा है। जिससे ये वाहन चालक पहले जेलचुंगी चौराहा पर जाम में फंसते हैं, इसके बाद आईटीआई के सामने यूटर्न लेते वक्त जाम झेलते हैं। इसके बाद यदि जेलचुंगी चौराहे पर लालबत्ती हो, तो परीक्षितगढ़ मार्ग पर मुड़ने से पहले भी ये स्टॉप झेलते हैं। जिससे न केवल र्इंधन खर्च हो रहा है, बल्कि वाहन चालकों को करीब दो किमी अतिरिक्त चलने पर परेशानी भी रही है।

ऐसा ही पुलिस ने बच्चा पार्क चौराहा पर किया है। यहां पर सीधे बेगमपुल जाने वाले वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर अहिल्याबाई प्रतिमा के पीछे से होकर चर्च के सामने से होते हुए बेगमपुल मार्ग पर जाना पड़ रहा है। ऐसे में यदि खैरनगर से आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लगी हो, तो बेगमपुल जाने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है ये बेतुका प्लान

बड़ी बात ये है कि इन दोनों ही मार्गों से तमाम अधिकारी गुजरते हैं। लेकिन इस बेतुके प्लान पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी है। बड़ी बात ये है कि इस प्लान से जाम या ट्रैफिक कंट्रोल पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, उल्टे वाहन चालक जरूर परेशान हो रहे हैं। लेकिन हर तरफ से इस अव्यवहारिक प्लान की अनदेखी हो रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts